Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर पंचायत पटना में घटिया निर्माण कार्य, जिम्मेदारों की अनदेखी—बड़ा हादसा तो नहीं कर बैठे इंतजार?

 


कोरिया। नवगठित नगर पंचायत पटना में इन दिनों चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में नाली व सड़क निर्माण कार्य में जमकर अनियमितता और घटिया सामग्री का उपयोग हो रहा है। जबकि कोरिया कलेक्टर की ओर से पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है कि किसी भी निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं।



नगर पंचायत क्षेत्र में बन रहा नया तहसील कार्यालय भी सवालों के घेरे में है। स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण में न तो तकनीकी मानकों का पालन हो रहा है और न ही सामग्री की गुणवत्ता की जांच की जा रही है। ऐसा लगता है जैसे राजस्थान के झालावाड़ जैसी किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार किया जा रहा हो। इसी तरह, गायत्री चौक पटना में नाली निर्माण कार्य में भी गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। वहां छड़ों को आधा-आधा डालकर कार्य किया जा रहा है। इसकी शिकायत नगर पंचायत अधिकारी को गुरुवार को दी गई, लेकिन उन्होंने मौके पर जाकर जांच तक जरूरी नहीं समझा। शुक्रवार को जब इस संबंध में जानकारी ली गई तो अधिकारी यह कहकर पल्ला झाड़ते दिखे कि “इंजीनियर सूरजपुर से आ रहे हैं।” 

जब यह मामला इंजीनियर नवीन तिवारी के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने साफ कहा कि यदि कार्य में गुणवत्ता की कमी पाई जाती है तो न केवल उसका भुगतान रोका जाएगा बल्कि निर्माण में जो भी कमियां होंगी, उन्हें सुधरवाया जाएगा।


स्थानीय लोगों की मांग:

नगर पंचायत पटना में चल रहे समस्त निर्माण कार्यों की निष्पक्ष जांच की जाए और जहां भी अनियमितता पाई जाए वहां दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो। जनता अब “खबर चली लेकिन कार्यवाही नहीं” जैसे रवैये से तंग आ चुकी है।

> क्या अब भी जिम्मेदार जागेंगे या किसी हादसे का इंतजार करेंगे?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ