राजनांदगांव। जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बागनदी थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क चिरचारी नेशनल हाईवे चौराहे के पास हुए भीषण सड़क हादसे में कार सवार 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश की एक कार में 7 लोग सवार थे, जो इंदौर से राजनांदगांव होते हुए रायपुर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार में चल रही कार अचानक ब्रेक लगाने के बाद अनियंत्रित होकर दूसरी दिशा में मुड़ गई और सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।
0 टिप्पणियाँ