सूरजपुर। वन विभाग और पुलिस ने अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। वनमंडलाधिकारी पंकज कुमार कमल के निर्देशन और उपवनमंडलाधिकारी अशोक कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में वन विभाग की टीम ने देवनगर बीट के अंतर्गत ग्राम बिशुनपुर बैगापारा में छापेमारी की। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें अवैध रूप से भंडारित सागौन की कीमती लकड़ी जब्त की गई।
वन विभाग और पुलिस के संयुक्त दल ने बिशुनपुर बैगापारा निवासी गजरू के घर पर दबिश दी, जहां से 24 नग सागौन की ईमारती लकड़ी बरामद की गई। जब्त लकड़ी का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 75,000 रुपये आंका गया है। कार्रवाई के दौरान वन परिक्षेत्राधिकारी सूरजपुर उमेश कुमार वस्त्रकार, परिक्षेत्र सहायक रमेश सिंह, वनपाल सुखदेव पैकरा, परिसर रक्षक महेंद्र प्रसाद, प्रधान आरक्षक अखिलेश यादव और आरक्षक संदीप यादव मौजूद रहे।वन विभाग ने जब्त लकड़ी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस संयुक्त अभियान से अवैध लकड़ी तस्करी करने वालों में हड़कंप मच गया है। बहरहाल लगातार वन विभाग कि कार्यवाही से यह जाहिर हों रहा है कि जंगल और प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा के लिए ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी। यह कार्रवाई पर्यावरण संरक्षण और अवैध कटाई पर नकेल कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
0 टिप्पणियाँ