कोरिया। सावन मास के पवित्र चतुर्थ सोमवार 4 अगस्त को देवरहा बाबा सेवा समिति, प्रेमाबाग बैकुंठपुर द्वारा भव्य धार्मिक आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रुद्राभिषेक किया जाएगा। इस अनुष्ठान का नेतृत्व चित्रकूट धाम से पधारे संत आचार्य सुरेशानंद जी महाराज करेंगे।
समिति के अध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि सावन के प्रत्येक सोमवार को समिति द्वारा अखंड रामायण पाठ, भंडारा और अन्य धार्मिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। बीते तीसरे सोमवार को भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बेलो की बगिया छुरीगढ़ तक जल यात्रा कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया।
इसी श्रंखला में अब अंतिम सोमवार को मंदिर परिसर में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण और विधिवत रुद्राभिषेक किया जाएगा। यह परंपरा समिति द्वारा कई वर्षों से निरंतर चली आ रही है।
समिति ने पोस्टर, बैनर और सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पुण्य लाभ अर्जित करने का आह्वान किया है।
0 टिप्पणियाँ