Ticker

6/recent/ticker-posts

गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद, 15 नागरिकों को मिली उनकी संपत्ति

 


कोरिया। कोरिया साइबर सेल की सराहनीय कार्यवाही में 15 गुमशुदा मोबाइल फोन, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹2,75,000, सफलतापूर्वक बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटाए गए। ये मोबाइल विभिन्न नागरिकों द्वारा अलग-अलग समय पर गुम होने की शिकायत के आधार पर ट्रेस किए गए थे।

पुलिस अधीक्षक महोदय शशि कुमार कुर्रे के दिशा-निर्देश और मार्गदर्शन में साइबर सेल टीम ने तकनीकी विश्लेषण, ट्रैकिंग और समन्वित प्रयासों के माध्यम से इन मोबाइल फोनों की बरामदी की। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित एक औपचारिक कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय ने मोबाइल फोन को उनके मालिकों को सौंपा।

इस अवसर पर उन्होंने कहा, "कोरिया पुलिस नागरिकों की सुरक्षा और संपत्ति की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर है। गुमशुदा मोबाइल खोजने की यह पहल लोगों में विश्वास और पुलिस-जन सहयोग को और मजबूत करेगी।" साथ ही उन्होंने नागरिकों से अपील की कि मोबाइल फोन गुम या चोरी होने पर तत्काल नजदीकी थाने या साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएं, ताकि समय रहते कार्यवाही हो सके।


कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, साइबर सेल प्रभारी विनोद पाटनवार एवं उनकी टीम, अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, और मोबाइल प्राप्त करने वाले नागरिक व उनके परिजन उपस्थित थे।


कोरिया पुलिस ने नागरिकों को साइबर अपराधों के प्रति सतर्क रहने और तकनीकी जागरूकता अपनाने की सलाह दी है। पुलिस अधीक्षक ने जिन लोगों को मोबाइल मिला उनसे एक वचन लिया कि सभी मोटरसाइकिल में हेलमेट पहनकर वहां चलाएंगे और अपने वहां का बीमा कराएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ