कोरिया। जिला मुख्यालय में यातायात नियमों की धज्जियां खुलेआम उड़ाई जा रही हैं। झुमका बांध क्षेत्र में यातायात विभाग की टीम लगातार तैनात रहकर नियम तोड़ने वालों पर चालानी कार्रवाई कर रही है। रोजाना बिना हेलमेट और तीन सवारियों वाले दोपहिया वाहनों पर जुर्माना लगाया जाता है, वहीं एक ही बाइक पर चार सवार मिलने पर भी विभाग कार्रवाई करता है।
लेकिन 15 अगस्त के मौके पर यातायात विभाग ने कुछ मामलों में रियायत बरतते हुए बिना हेलमेट तीन सवारियों वाले वाहनों को छोड़ दिया। इसके बावजूद चार सवारियों वाले वाहनों पर कार्रवाई जारी रही। इसी बीच एक चौंकाने वाला नजारा देखने को मिला—एक युवक ने यातायात नियमों को ताक पर रखकर चार लड़कियों के साथ बाइक चलाई, यानी कुल पांच लोग एक ही दोपहिया पर सवार थे। यह दृश्य न सिर्फ कैमरे में कैद हुआ बल्कि वाहन क्रमांक CG 16 CS 7610 भी साफ दिखाई दे रहा है।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भी स्कूली छात्रों के एक स्कूटी में छह लोग सवार होने का मामला सामने आया था, जिस पर यातायात विभाग ने 9,000 रुपये का चालान काटा था। आज का यह मामला उस घटना की याद दिला रहा है। वहीं, बगल में चल रही एक और मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार दिखाई दिए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यातायात विभाग को ओडगी नाका जैसे क्षेत्रों में भी एक-दो कर्मचारी तैनात करने चाहिए, ताकि वहां भी नियम उल्लंघन पर अंकुश लगाया जा सके। अब देखने वाली बात होगी कि विभाग CG 16 CS 7610 के चालक पर क्या सख्त कार्रवाई करता है।
0 टिप्पणियाँ