Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रार्थना के दौरान 10वीं की छात्रा बेहोश, कीटनाशक खाने का खुलासा – हालत स्थिर

 



वाड्रफनगर (ब्रेकिंग)। जिले के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जौराही हायर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब 10वीं कक्षा की एक छात्रा प्रार्थना सभा के दौरान अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी।

शिक्षकों ने आनन-फानन में छात्रा को सिविल अस्पताल वाड्रफनगर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच में पाया कि उसने कीटनाशक का सेवन किया है। फिलहाल छात्रा का इलाज अस्पताल में जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार छात्रा सुबह सामान्य रूप से स्कूल पहुंची और प्रार्थना सभा में शामिल हुई, तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। घटना की जानकारी मिलते ही अभिभावक व स्थानीय लोग भी चिंतित हो उठे।

रघुनाथनगर पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि छात्रा ने ऐसा कदम किन परिस्थितियों में उठाया। अभी तक कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

इस घटना से क्षेत्र के अभिभावकों और समुदाय में सनसनी फैल गई है तथा लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर किन वजहों से छात्रा ने आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की। पुलिस और प्रशासन मामले की गहराई से जांच कर रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ