Ticker

6/recent/ticker-posts

शहर की आस्था का केंद्र राम मंदिर तालाब अब साफ-सुथरा, खबर का असर दिखा — नगर पालिका ने शुरू कराया सफाई कार्य

 



कोरिया। शहर के हृदय स्थल पर स्थित राम मंदिर तालाब, जो न केवल धार्मिक आयोजनों का प्रमुख केंद्र है बल्कि शहरवासियों की आस्था से भी जुड़ा हुआ है, उसकी बदहाल स्थिति पर "कोरिया दर्पण" में प्रकाशित खबर का बड़ा असर हुआ है। खबर प्रकाशित होने के बाद नगर पालिका प्रशासन हरकत में आया और अब तालाब की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दिया गया है। राम मंदिर तालाब में प्रत्येक वर्ष छठ पूजा, जलाभिषेक, स्नान-पूजन जैसे अनेक धार्मिक अनुष्ठान होते हैं। इसके बावजूद तालाब में गंदगी और कचरे का अंबार था, जिससे स्थानीय नागरिकों में भारी असंतोष था। कोरिया दर्पण द्वारा इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बाद नगर पालिका ने तत्परता दिखाते हुए सफाई कर्मियों को मौके पर भेजा और मशीनों की मदद से तालाब की गाद, झाड़ियाँ एवं कचरे को हटाने का कार्य शुरू करवा दिया।

स्थानीय निवासी रामनाथ ने बताया, “हम महिनों से यह मांग कर रहे थे कि तालाब की सफाई हो, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। अब जब यह खबर सामने आई, तो तुरंत कार्य शुरू हुआ। कोरिया दर्पण का धन्यवाद, जिसने हमारी आवाज प्रशासन तक पहुंचाई।”

नगर पालिका के अधिकारियों ने बताया कि तालाब की संपूर्ण सफाई के बाद आसपास की सौंदर्यीकरण योजना पर भी विचार किया जा रहा है, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ और शांतिपूर्ण वातावरण मिल सके।यह घटना एक बार फिर यह दर्शाती है कि सकारात्मक पत्रकारिता किस तरह समाज में बदलाव ला सकती है। उम्मीद है कि आगे भी नगर पालिका इसी तरह शहर की अन्य उपेक्षित धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों पर ध्यान देगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ