Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरिया जिले में प्रतिनियुक्ति के नाम पर दो शासकीय कर्मचारी उठा रहे लाभ अधिकारी ने कलेक्टर को दी गलत जानकारी संलग्निकरण समाप्त के आदेश का पालन नही


कोरिया। जिले के जल संसाधन विभाग के दो शासकीय कर्मचारी – मुजीब कुरैशी और राम सिंह नेटी – पिछले लगभग बीस वर्षों से ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (आरईएस) संभाग, बैकुण्ठपुर में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ हैं। यह प्रतिनियुक्ति अवधि शासन के निर्धारित नियमों के विपरीत है, जहाँ सामान्यतः प्रतिनियुक्ति की अवधि तीन वर्ष और विशेष परिस्थिति में अधिकतम पाँच वर्ष तक ही सीमित होती है।
       सूत्रों का कहना है कि दोनों कर्मचारियों ने विभागीय तंत्र और प्रभाव का उपयोग कर लंबे समय से एक ही स्थान पर प्रतिनियुक्ति बनाए रखी है, जिससे न केवल सेवा नियमों की अवहेलना हो रही है, बल्कि विभागीय कार्यप्रणाली पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इससे अन्य कर्मचारियों को भी पदस्थापना और अवसरों से वंचित रहना पड़ रहा है।



अब यह आवश्यक हो गया है कि जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही सुनिश्चित करें। यदि नियमों का उल्लंघन सिद्ध होता है, तो दोनों कर्मचारियों की मूल पदस्थापना में वापसी और दोषियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जाना जनहित में अनिवार्य है, ताकि शासन व्यवस्था की निष्पक्षता बनी रहे।

छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा 05 जुन से संलग्निकरण समाप्त कर दिया गया है या यूं कहे की जो भी अधिकारी कर्मचारी अपने मुल पदस्थापना विभाग से किसी अन्य कार्यालयों मे संलग्न किये गय है ऐसे कर्मचारियों का शासन के आदेशानुसार संलग्निकरण 05 जुन 2025 को स्वतः समाप्त माना गया है, लेकिन कोरिया जिले मे कई ऐसे विभाग है जहां मुल विभाग को छोड अन्य विभागों मे कर्मचारी अपने स्वार्थ के लिए या फायदे के लिए संलग्न हुए है। लगातार खबर प्रकाशन के बाद भी जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नही दे रहा है, जबकि शासन के आदेश का पालन करना अनिवर्य होता है, लेकिन कोरिया जिले मे शासन के आदेश का कोई महत्व नही है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ