Ticker

6/recent/ticker-posts

फर्जी दस्तावेज के सहारे रजिस्ट्री कराने वाला सरगना सरियों पुलिस के हत्थे चढा भेजा गया जेल


बलरामपुर।  जिले में जमीन फर्जीवाड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा है ऐसे ही एक मामले में पुलिस की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जो जमीन फर्जीवाड़े के मामले में मुख्य सरगना था। पुलिस ने आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार किया है जो लगातार फरार चल रहा था। बरियों पुलिस की टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम सुदामा श्रीवास्तव है और यह भोले भाले आदिवासी ग्रामीणों को अपने झांसे में लेकर उनकी जमीन को कूट रचना दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करा देता था। ऐसे कई मामले सामने आए थे और जब प्रशासन की संज्ञान में मामला आया तो तीन आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज हुआ था जिसमें दो आरोपी पहले गिरफ्तार किया जा चुके हैं तीसरा आरोपी फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ