Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर के आदेश के बावजूद नहीं हटाया गया निर्वाचन कार्यालय का ऑपरेटर, प्रशासनिक आदेशों की उड़ रही धज्जियाँ


कोरिया। पिछले मंगलवार को कोरिया कलेक्टर द्वारा निर्वाचन कार्यालय में पदस्थ डाटा एंट्री ऑपरेटर को तत्काल हटाने के निर्देश एसडीएम बैकुंठपुर को दिए गए थे। शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर ने स्पष्ट कहा था कि ऑपरेटर को जाति प्रमाण पत्र निर्माण जैसे कार्यों से हटाया जाए। लेकिन निर्देश दिए जाने के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी संबंधित ऑपरेटर अब भी उसी स्थान पर कार्यरत है। जानकारी के अनुसार, डाटा एंट्री ऑपरेटर का कार्यक्षेत्र निर्वाचन कार्यालय है, जबकि वर्तमान में वह तहसील कार्यालय में न्यायालयीन कार्य कर रहा है - वह भी बिना किसी विभागीय आदेश के। इससे प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सबसे गंभीर बात यह है कि कलेक्टर के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद एसडीएम कार्यालय द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई, जो आदेशों की अवहेलना के समान है। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि ऑपरेटर के खिलाफ पूर्व में भी कई शिकायतें की जा चुकी हैं, जिसके बाद यह निर्देश जारी हुए थे। अब यह देखना होगा कि कलेक्टर कोरिया इस अवहेलना पर क्या सख्त कदम उठाते हैं, या फिर ऐसे ही आदेश हवा में उड़ते रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ