कोरिया। बीती रात करीब 9:30 बजे जिला सत्र न्यायालय के सामने, कलेक्टर कार्यालय रोड पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क पर बैठे गौवंशों के झुंड में एक अज्ञात तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन गौवंशों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर ग्राम सचिव बनवारी साहू, बैकुंठपुर नगर पालिका के सफाई प्रभारी और कर्मचारी तुरंत पहुंचे। घायलों को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर इलाज की व्यवस्था की गई, वहीं मृत गौवंशों का अंतिम संस्कार नगर पालिका की जेसीबी मशीन और स्थानीय सहयोगियों आनंद, तेजवाली, बनवारी की मदद से किया गया। गौरतलब है कि यह क्षेत्र अब ग्राम पंचायत क्षेत्र में आता है, जिससे उनकी संवेदनहीनता और लापरवाही उजागर हुई। वहीं, बैकुंठपुर नगर पालिका के कर्मचारियों की कार्यप्रणाली सराहनीय रही, जिन्होंने अपने कार्यक्षेत्र से 4 किलोमीटर दूर पहुंचकर सेवा दी। कलेक्टर बैकुंठपुर के सख्त निर्देश हैं कि ग्राम पंचायत स्तर पर टीम बनाकर रोड पर बैठे गौवंशों को हटाया जाए, पर स्थानीय पंचायत अधिकारियों पर इन आदेशों का कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है। शहर के अंदर जहां नगर पालिका की सीमा है, वहां रोज शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक एक विशेष टीम सड़कों से गौवंशों को हटाने का काम कर रही है, लेकिन ग्राम पंचायत ओडगी तलवापारा, खरवत, सरडी की निष्क्रियता के कारण ग्रामीण और सीमावर्ती क्षेत्रों में हालात बेकाबू हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि चर्चा नगर पालिका और ग्राम पंचायत संयुक्त रूप से पहल करें, तो इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है। अब देखना होगा कि प्रशासन और स्थानीय निकाय इस गंभीर मुद्दे को कितनी प्राथमिकता देते हैं।
0 टिप्पणियाँ