राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे गंदगी की बदहाल तस्वीर, प्रशासन बेपरवाह
कोरिया। शासकीय गर्ल्स कॉलेज तक पहुँचने वाला मुख्य मार्ग इन दिनों गंदगी और कचरे का ढेर बन चुका है। राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे इस रास्ते पर जगह-जगह कूड़े का अंबार जमा है, जिससे बदबू और मच्छरों का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। खास बात यह है कि इस मार्ग से हर दिन सैकड़ों छात्राएं कॉलेज आने-जाने के लिए गुजरती हैं, लेकिन शासन-प्रशासन की ओर से इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है।बारिश के मौसम में गंदगी के बीच जलभराव की स्थिति और भी गंभीर हो गई है, जिससे डेंगू, मलेरिया, और अन्य संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय लोगों और छात्राओं ने कई बार शिकायत की, लेकिन न नगर पंचायत ने सुध ली और न ही स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े अधिकारी हरकत में आए। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि "प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान" सिर्फ पोस्टरों और नारों तक सीमित रह गया है। वास्तविकता यह है कि कॉलेज मार्ग जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर भी सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं है। यह हाल तब है जब यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग से भी जुड़ा हुआ है और बाहरी आगंतुकों के सामने शहर की छवि को खराब कर रहा है। प्रशासन से मांग की गई है कि जल्द से जल्द इस क्षेत्र की सफाई की जाए और कचरा डंपिंग की जगह तय कर उसे नियमित रूप से उठाने की व्यवस्था हो, ताकि छात्राओं व आमजनों को राहत मिल सके।
0 टिप्पणियाँ