कोरिया। जिले के एक हाई स्कूल परिसर, जहाँ अंग्रेजी माध्यम का उत्कृष्ट विद्यालय संचालित है, वहां इन दिनों शराबियों का अड्डा बनता जा रहा है। प्रतिदिन सुबह स्कूल के आसपास शराब की खाली बोतलों और गंदगी का अंबार देखा जा रहा है। इससे न केवल स्कूल की छवि खराब हो रही है, बल्कि छात्रों की सुरक्षा और वातावरण पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।चौंकाने वाली बात यह है कि इस समस्या की जानकारी जिले के पुलिस अधीक्षक को पहले से है, बावजूद इसके अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि विद्यालय परिसर में रात होते ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने लगता है, और सुबह शराब की खाली बोतलें, प्लास्टिक गिलास व गुटखा-पाउच बिखरे मिलते हैं। विद्यालय के ठीक सामने लगे चेतावनी बोर्ड पर स्पष्ट लिखा है – "ड्रग्स या शराब सेवन करना अपराध है, हमारा संस्थान तम्बाकू मुक्त है", लेकिन इन निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक बार पहले भी इस मामले को लेकर खबर प्रकाशित हो चुकी है, लेकिन उसके बाद भी हालात जस के तस बने हुए हैं। पुलिस की नियमित गश्त नहीं होने के कारण शराबी बेखौफ होकर परिसर में बैठते हैं, जिससे पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना स्वाभाविक है।
मांग:
स्थानीय नागरिकों व पालकों ने पुलिस अधीक्षक से अपील की है कि विद्यालय परिसर और उसके आसपास के क्षेत्र में नियमित पुलिस गश्त की व्यवस्था की जाए और शराबियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि छात्रों को एक सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण मिल सके।
0 टिप्पणियाँ