Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क किनारे फेंकी गई कृषि बायो किलर की बोरियां, विभागीय लापरवाही का बड़ा उदाहरण


कोरिया। कृषि विभाग की घोर लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। सोनहत बाजार से रामगढ़ रोड मोडान के आगे सड़क किनारे 5 से 6 बोरी कृषि बायो किलर दवाई फेंकी हुई मिली हैं। इन दवाइयों को इस तरह खुले में फेंक देना ना सिर्फ विभागीय जिम्मेदारों की उदासीनता को दर्शाता है बल्कि सामाजिक, जैविक और पर्यावरणीय खतरा भी उत्पन्न करता है। बताया जा रहा है कि ये दवाइयां वर्ष 2023 में बनाई गई थीं, जिन्हें किसानों को वितरित किया जाना था। परंतु विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने समय रहते वितरण नहीं कराया और अब डिस्पोज करने की बजाय खुले में फेंक दिया, जिससे यह पशुओं, पक्षियों, बच्चों और पर्यावरण के लिए घातक साबित हो सकती हैं। स्थानीय किसानों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जब लेने जाओ तो कहते हैं जिम्मेदार नहीं हैं, अब बताओ – ये दवाइयां क्या सिर्फ फेंकने के लिए आती हैं?" ग्रामीणों का कहना है कि कृषि विभाग से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर ये बोरियां फेंकी गई हैं। विभाग चाहे तो इन्हें नष्ट करने की उचित व्यवस्था कर सकता था, लेकिन पूर्व में भी विभाग ऐसा ही कर चुका है, जिससे यह स्पष्ट है कि व्यवस्थाओं को लेकर विभाग गंभीर नहीं है।

किस काम आती है ये कृषि बायो किलर



विशेषज्ञ बताते हैं कि कृषि बायो किलर का उपयोग कीटनाशक के रूप में किया जाता है, जो फसलों में लगने वाले हानिकारक कीटों को नष्ट कर उत्पादन बढ़ाने में सहायक होती हैं। यह जैविक कीटनाशक पौधों पर छिड़काव के माध्यम से उपयोग किया जाता है, जिससे फसलों को रसायनों से होने वाले नुकसान से बचाया जाता है। लेकिन इसी दवा का अगर गलत इस्तेमाल हो या खुले में पड़ी रहे, तो अन्य जीवों के लिए विषाक्त हो सकती है। पशु, पक्षी या छोटे बच्चे इसके संपर्क में आएं तो स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान हो सकता है।

कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों व किसानों ने इस घटना की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सवाल यह भी उठ रहा है कि कृषि विभाग द्वारा खरीदी गई दवाइयों का उपयोग ना होना, फिर इस तरह से फेंक देना क्या सरकारी धन की बर्बादी और नियमों का उल्लंघन नहीं है? यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि कृषि विभाग के अधिकारियों को न तो किसानों की चिंता है और न ही पर्यावरण की। यदि समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, तो भविष्य में बड़ी दुर्घटना या जहरीला प्रदूषण होने से इंकार नहीं किया जा सकता।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ