बिलासपुर। न घटनाओं से सबक न गाइड लाइन का पालन नतीजतन उफनती तुंगन नाले के पुल पर करीब 3 फीट बह रहे पानी और खतरे को नजरअंदाज कर पुल पार करने की कोशिश में कार के तेज बहाव बहने से चीख पुकार मच गई। कार में सवार 9 में से 8 लोग तो किसी तरह जान बचाकर बाहर आ गए, लेकिन 3 साल का मासूम कार समेत बह गया।मिली जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार रात करीब 8 बजे सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम झलमला के पास तुंगन नाला पुल की है। बताया जा रहा कि खम्हरिया निवासी मोहनलाल साहू अपनी पत्नी, बच्चों और रिश्तेदारों के साथ गुरुवार को
हरेली पर्व पर सीपत क्षेत्र के ग्राम उच्चभट्ठी के सिद्ध शक्ति पीठ शक्तिदाई मंदिर से दर्शन कर कार वापस लौट रहे थे। तब तक तुंगन नाले के पुल के ऊपर से लगभग तीन फीट पानी बह रहा था, खतरे को नजरअंदाज कर पुल पार करने की कोशिश में पानी के तेज बहाव में कार बह गई। कार में 2 महिलाएं, 2 पुरुष और 5 बच्चे थे। इनमें से 8 लोगों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचा ली, लेकिन 3 वर्षीय तेजस साहू बह गया। देर रात तक पुलिस और ग्रामीणों ने खोजबीन में लगे रहे लेकिन बच्चे और कार का पता नही चला।
0 टिप्पणियाँ