Ticker

6/recent/ticker-posts

शहर में मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम हेतु दवा छिड़काव अभियान चलाया गया


बैकुण्ठपुर। नगर पालिका क्षेत्र में लगातार हो रही वर्षा के कारण मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा था, जिससे मलेरिया, डेंगू जैसी मच्छरजनित बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए आज वार्ड में पार्षद अंकित गुप्ता के प्रयासों से फॉगिंग एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया। वार्ड के विभिन्न गली-मोहल्लों, नालियों और घरों के आसपास दवा का छिड़काव कर मच्छरों के प्रजनन को रोकने का प्रयास किया गया। पार्षद अंकित गुप्ता ने बताया कि यह कार्य नगरवासियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है तथा आगे भी समय-समय पर फॉगिंग व दवा छिड़काव की कार्रवाई जारी रहेगी। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और मांग की कि नगर पालिका द्वारा नियमित रूप से फॉगिंग की जाए, जिससे बीमारियों से बचाव हो सके। पार्षद ने नगरवासियों से अपील की कि वे अपने आसपास सफाई बनाए रखें, पानी जमा न होने दें और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ