कोरिया। एक बार फिर "कोरिया दर्पण" की खबर ने जनहित में असर दिखाया है। बीते दिनों सड़क पर बैठे आवारा मवेशियों की वजह से लगातार दुर्घटनाएं हो रही थीं, जिसे लेकर "कोरिया दर्पण" ने प्रमुखता से मुद्दा उठाया था। इस गंभीर विषय को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर कोरिया ने तत्काल प्रभाव से आवश्यक निर्देश जारी किए। कलेक्टर के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत तलवापारा में एक अस्थायी गौठान (बाड़ा) निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है, जिसमें पंचायत सचिव और सरपंच की सक्रिय भूमिका रही। यह गौठान कलेक्टर कार्यालय के पास ही बनाया जा रहा है, ताकि शहर के भीतर घूम रहे आवारा मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर रखा जा सके और दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। इस अभियान में ओडगी, तलवापारा, चेरवापारा, खरवत और शरडी पंचायतों के सचिवों की भी भूमिका सराहनीय रही, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर संयुक्त रूप से निरीक्षण किया और कार्ययोजना पर चर्चा की। मौके पर पंचायत की ओर से मवेशियों की गणना, पकड़ और स्थानांतरण की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है।
गौरतलब है कि यह निर्णय न केवल यातायात की सुचारू व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि ग्रामीणों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की दृष्टि से भी एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है। आमजन ने प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई का स्वागत किया है और “कोरिया दर्पण” की निष्पक्ष पत्रकारिता को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है।
0 टिप्पणियाँ