Ticker

6/recent/ticker-posts

चोरों के हौसले बुलंद: सीएम के ओएसडी के घर चोरी, महिला नगर सैनिक के आवास में तोड़फोड़ व हंगामा


सूरजपुर। सूरजपुर में चोरों और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। दो अलग-अलग घटनाओं ने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पहली घटना में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के ओएसडी रवि मिश्रा के सुनसान मकान को चोरों ने निशाना बनाया, वहीं दूसरी घटना में एक महिला नगर सैनिक के घर में दिनदहाड़े घुसकर तोड़फोड़, गाली-गलौज और चोरी कहें या तथाकथित लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। बहरहाल पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है और संदिग्ध की तलाश में जुट गई है। लेकिन इन घटनाओं ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। जब मुख्यमंत्री के ओएसडी और एक नगर सैनिक परिवार ही सुरक्षित नहीं है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा का क्या.....? स्थानीय लोग पुलिस प्रशासन से कठोर कार्रवाई और अपराध पर अंकुश की मांग कर रहे हैं।

सीएम के ओएसडी के घर चोरी 

बिश्रामपुर थाना क्षेत्र की 2A कॉलोनी में स्थित रवि मिश्रा के मकान में चोरों ने सेंधमारी की। मिश्रा के माता-पिता दो दिनों के लिए रायपुर गए थे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने चांदी की लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, 11 चांदी के सिक्के और करीब 40 हजार रुपये नकद चुरा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है और डॉग स्क्वॉड की मदद ली जा रही है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।

महिला नगर सैनिक के घर दिनदहाड़े हंगामा और चोरी

दूसरी सनसनीखेज घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के माता कर्मा चौक में हुई, जहां एक महिला नगर सैनिक के घर में संदिग्ध युवक बीरू सिंह ने पहले रात में गाली-गलौज और तोड़फोड़ की। इसके बाद उसी युवक ने घर में घुसकर अलमारी तोड़ दी और 20 हजार रुपये नकद व एक लैपटॉप चुरा लिया। इस दौरान उसका रियलमी कंपनी का मोबाइल मौके पर गिर गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। महिला नगर सैनिक ने बताया कि संदिग्ध युवक ने उनके बच्चे को डरा-धमकाकर वारदात को अंजाम दिया। इस घटना से उनके परिवार में दहशत का माहौल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ