बैकुंठपुर। सावन माह के तीसरे सोमवार को दुर्गा पूजा समिति भवानी तिगड़ा के तत्वावधान में दुर्गा मंदिर (पीपल पेड़ के नीचे) विशाल भोग-भंडारे का आयोजन किया गया। समिति ने सावन के प्रत्येक सोमवार को भंडारा आयोजित करने का संकल्प लिया है, जिसके तहत यह आयोजन किया गया।
आज का भंडारा विकास स्टील फर्नीचर के प्रोपराइटर पहलाद जायसवाल 'भैया जी' के सौजन्य से कराया गया। समिति ने उनके इस पुण्य कार्य के लिए हृदय से आभार और धन्यवाद प्रकट किया है। भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और आमजन ने भाग लिया और भोग प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर परिसर में दिनभर धार्मिक वातावरण बना रहा।
0 टिप्पणियाँ