Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्राम पंचायत तलवापारा में नाली की समस्या का हुआ समाधान

 



कोरिया। ग्राम पंचायत तलवापारा में बीते दिनों नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा था, जिससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी। ग्रामीणों द्वारा इस समस्या की जानकारी ग्राम पंचायत सचिव श्री बृजेश साहू को दी गई। श्री साहू ने तत्परता दिखाते हुए न केवल एक कर्मचारी को तत्काल मौके पर भेजा, बल्कि स्वयं भी उपस्थित रहकर नाली की सफाई कार्य की निगरानी की। उनकी सक्रियता से नाली की सफाई कार्य शीघ्र संपन्न हुआ और सड़क पर बहता पानी भी रुक गया। स्थानीय लोगों ने ग्राम सचिव की सक्रियता और संवेदनशीलता की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की त्वरित कार्यवाही से लोगों का विश्वास पंचायत व्यवस्था पर बढ़ता है। ग्रामिणों ने ग्राम सचिव को स्ट्रिट लाईट लगाने हेतु भी कहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ