Ticker

6/recent/ticker-posts

झुमका रोड और विसर्जन कुंड की बदहाली पर दुर्गा पूजा समिति ने सौंपा ज्ञापन


कोरिया। श्री दुर्गा पूजा समिति, बैकुंठपुर के प्रतिनिधिमंडल ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर महोदया को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें झुमका रोड की जर्जर स्थिति, विसर्जन कुंड की दुर्दशा, झाड़ियों की अधिकता, गहरे गड्ढों (डागालियों), तथा सड़क पर झूलते विद्युत तारों जैसी समस्याओं को लेकर चिंता व्यक्त की गई। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि झुमका विसर्जन स्थल तक जाने वाले मार्ग की हालत बेहद खराब है, जिससे आगामी दुर्गा पूजा पर्व के दौरान श्रद्धालुओं और आम नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। कलेक्टर महोदया ने ज्ञापन पर गंभीरता दिखाते हुए समिति को आश्वस्त किया कि दुर्गा विसर्जन से पूर्व सभी आवश्यक मरम्मत एवं सुधार कार्य पूर्ण करा दिए जाएंगे। साथ ही, उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आगामी ग्रीष्मकाल में झुमका विसर्जन कुंड के नव-निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।


ज्ञापन सौंपने के दौरान समिति के सदस्य अनुराग दुबे, प्रशांत सिंह, सुनील शर्मा, यश त्रिवेदी एवं अर्पित गुप्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ