Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्राम पंचायत तलवापारा में चला स्वच्छता अभियान, सरपंच-सचिव की सक्रियता से हटाया गया सड़क किनारे का कचरा

वार्ड पंचों को भी दिया गया निर्देश – अपने-अपने वार्डों में करें सफाई पर जागरूकता अभियान


कोरिया। ग्राम पंचायत तलवापारा में स्वच्छता को लेकर एक सराहनीय पहल की गई। सरपंच देवी दयाल सिंह के निर्देश पर पंचायत सचिव ने आज स्वयं सड़क किनारे खड़े होकर सफाई कार्य का निरीक्षण किया और मुख्य मार्ग पर जमा कचरे को हटवाया। इससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को राहत मिली।


गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व कोरिया दर्पण में खबर प्रकाशित हुई थी कि शासकीय गर्ल्स कॉलेज जाने वाले रास्ते पर कचरे का अंबार लगा है। इस खबर के प्रकाशन के बाद ग्राम पंचायत प्रशासन हरकत में आया और तत्काल उक्त स्थान की सफाई करवाई गई।


पंचायत सचिव बृजेश साहू ने जानकारी दी कि ग्रामीणों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे कचरे को सार्वजनिक स्थलों पर न फेंके और एक स्थान पर एकत्रित करें। ऐसा न करने पर ग्राम पंचायत द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।साथ ही, ग्राम पंचायत के सभी वार्ड पंचों को भी निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने वार्डों में नियमित रूप से भ्रमण करें, घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें, और हर माह आयोजित होने वाली मासिक बैठक में अपने क्षेत्र की स्थिति की जानकारी सार्वजनिक रूप से रखें। यह प्रयास पंचायत को स्वच्छता की दिशा में आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगा। ग्रामवासियों ने पंचायत की इस तत्परता की प्रशंसा की और निरंतर स्वच्छता अभियान चलाने की मांग भी की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ