Ticker

6/recent/ticker-posts

चिरमिरी की आर-6 खदान में हादसा, सुरक्षा पर फिर उंगली पूर्व में भी हो चुके हैं हादसे, जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं



चिरमिरी। एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र की आर-6 भूमिगत खदान में एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ है। खदान में कार्यरत श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण हुआ है, जिससे कंपनी की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय श्रमिक नियमित कार्य में लगा हुआ था। अचानक ऊपर से मलबा गिरा और वह उसके नीचे दब गया। साथियों ने तुरंत उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।

यह पहली बार नहीं है जब आर-6 खदान में इस तरह की घटना हुई हो। पूर्व में भी यहां कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन अब तक सुरक्षा व्यवस्था में कोई ठोस सुधार नहीं किया गया है। मजदूर संगठनों का आरोप है कि प्रबंधन केवल खानापूर्ति करता है, जबकि जमीनी स्तर पर श्रमिकों की जान को लेकर लापरवाही बरती जाती है।

हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन और एसईसीएल के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन सवाल अब यह उठता है कि क्या इस बार दोषियों पर कोई ठोस कार्रवाई होगी या यह हादसा भी पूर्व की घटनाओं की तरह सिर्फ फाइलों तक ही सीमित रह जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ