Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय पर्व की तैयारी से पहले सफाई को तरस रहा जिला मुख्यालय का एकमात्र हाई स्कूल मैदान


कोरिया जिला मुख्यालय का एकमात्र बहुउपयोगी रामानुज हाई स्कूल मैदान, जो न केवल राष्ट्रीय पर्वों बल्कि सभी प्रमुख सामाजिक, सांस्कृतिक व शैक्षणिक कार्यक्रमों का केंद्र होता है, इन दिनों उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। आने वाले 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस जैसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्व के आयोजन की तैयारियाँ जहाँ जोरों पर होनी चाहिए, वहीं मैदान की दुर्दशा से नागरिकों में नाराजगी देखी जा रही है। यह वही मैदान है जहाँ जिले के बड़े कार्यक्रम आयोजित होते हैं, और जहाँ से होकर जिले के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस, भाजपा व गोगपा के नेता नियमित रूप से गुजरते हैं। बावजूद इसके, मैदान के अंदर और बाहर गंदगी, गाजर घास, टूटी नालियाँ और अव्यवस्थित शौचालय जैसी समस्याएँ जस की तस बनी हुई हैं।



स्थानीय निवासियों का कहना है कि नालियों की सफाई महीनों से नहीं हुई, वहीं मैदान के शौचालय निर्माण में भारी भ्रष्टाचार हुआ है, जो अब उपयोग लायक भी नहीं है। स्वामी आत्मानंद विद्यालय के समीप शराबियों का अड्डा बनना, बच्चों की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़ा करता है। गाजर घास की ऊँचाई इतनी हो गई है कि यह सांप-बिच्छुओं के छिपने का ठिकाना बन सकती है। मच्छरों की भरमार और डीडीटी जैसे कीटनाशकों का छिड़काव नहीं होना बीमारियों के खतरे को बढ़ा रहा है। गौरतलब है कि हाल ही में जब मीडिया में जोड़ातालाब की गंदगी की खबर प्रकाशित हुई थी, तब तत्काल सफाई अभियान चलाया गया था। अब लोगों को उम्मीद है कि रामानुज हाई स्कूल मैदान की खबर प्रकाशित होने के बाद भी इसी तरह प्रशासन हरकत में आएगा और मैदान को साफ-सुथरा बनाया जाएगा। सवाल यह है कि जिले के सबसे महत्वपूर्ण और उपयोगी मैदान की सफाई आखिर क्यों उपेक्षित है? और क्या 15 अगस्त से पहले मैदान की हालत सुधरेगी या यह बदहाली का प्रतीक बनकर रह जाएगा?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ