परीक्षार्थियों ने कहा सवाल अच्छा था, व्यवस्था सराहनीय रही
कोरिया। जिले में आज छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा कोरिया जिले के 10 परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई। प्रशासन द्वारा पूर्व में की गई ठोस तैयारियों का असर परीक्षा केंद्रों में साफ नजर आया। कुल 3,166 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 577 अनुपस्थित रहे, वहीं 2,589 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया।
व्यापक व्यवस्था, कड़ी निगरानी
कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशन में सभी केंद्रों में सुरक्षा और निगरानी के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के दो घंटे पूर्व केंद्र में उपस्थित होना अनिवार्य किया गया था। मुख्य द्वार परीक्षा प्रारंभ होने से आधा घण्टे पूर्व बंद कर दिया गया। प्रत्येक परीक्षार्थी की हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर व मैनुअल तलाशी ली गई। हर केंद्र में एक महिला और एक पुरुष पुलिसकर्मी की तैनाती रही।
परीक्षा केंद्रवार अनुपस्थिति विवरण
शा. रामानुज स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पंजीकृत- 480, अनुपस्थित 83, शा. आदर्श रामानुज उ.मा. विद्यालय में पंजीकृत-540, अनुपस्थित 101, शा. आदर्श कन्या उ.मा. विद्यालय में पंजीकृत-480, अनुपस्थित 77, शा. नवीन कन्या महाविद्यालय में पंजीकृत 300, अनुपस्थित 50, स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश स्कूल, महलपारा में पंजीकृत 180, अनुपस्थित 29, स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश स्कूल, बैकुंठपुर में पंजीकृत 240, अनुपस्थित 40, स्वामी आत्मानन्द हिंदी स्कूल खरवत में पंजीकृत 180, अनुपस्थित 41, शा. उ.मा. विद्यालय, सलका में पंजीकृत 300, अनुपस्थित 45, सेंट जोसेफ इंग्लिश स्कूल, रामपुर में पंजीकृत परीक्षार्थी 300, अनुपस्थित 70 तथा सरस्वती शिशु मंदिर, रामपुर में पंजीकृत 166, अनुपस्थित 41 रहे।
अभ्यर्थियों ने सराहा व्यापमं का प्रयास
परीक्षार्थियों ने व्यापमं की पारदर्शी व्यवस्था की सराहना की। चरचा निवासी हेमा राजवाड़े ने बताया, 'व्यवस्था अच्छी थी, पेपर भी सरल था। एक परीक्षार्थी ने बताया कि फूल सलवार शूट को नियमानुसार हाफ करवा कर परीक्षा में शामिल हुई। कुसहा निवासी एक परीक्षार्थी ने कहा, फुल आस्तीन की शर्ट पहन आया था, पास से हाफ बनियान खरीद कर परीक्षा दी। पोड़ी-बचरा की गायत्री बंजारे ने बताया कि छत्तीसगढ़ी पारंपरिक आभूषण और राज्य सरकार की योजनाओं से संबंधित सवाल आए थे, वहीं तेजल शर्मा ने कहा, 'पेपर आसान था, अब रिजल्ट का इंतजार है।
प्रशासनिक निगरानी रही मजबूत
परीक्षा की निगरानी हेतु 10 ऑब्जर्वर, 5 रिज़र्व टीमें और उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण व अनुशासित वातावरण में परीक्षा सम्पन्न हुई। अब परीक्षार्थियों को परिणाम की प्रतीक्षा है, जो व्यापमं द्वारा निर्धारित तिथि पर घोषित किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ