रात्रि 12 से प्रातः 4 बजे तक सघन गश्त और नाकाबंदी - कोरिया पुलिस सतर्क
कोरिया। पुलिस अधीक्षक कोरिया रवि कुमार कुर्रे के कुशल निर्देशन एवं सतत निगरानी में जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा आपराधिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से रात्रिकालीन गश्त एवं नाकाबंदी का एक विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत रात्रि 12:00 बजे से प्रातः 04:00 बजे तक जिले के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों, मार्गों तथा संभावित अपराध क्षेत्र में विशेष गश्त की व्यवस्था की गई है। साथ ही, जिले की सीमाओं, प्रमुख चौक-चौराहों, मार्गों और संवेदनशील क्षेत्रों में सघन नाकाबंदी की जा रही है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य रात्रि के समय होने वाले आपराधिक घटनाओं, विशेष रूप से चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी, एवं संदिग्ध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाना है ताकि आमजनमानस में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ हो सके। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले में किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ काम करे और अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इस व्यापक अभियान के सफल संचालन हेतु श्री पंकज पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला कोरिया को सम्पूर्ण प्वाइंट ड्यूटी का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके सहयोग के लिए सहायक नोडल अधिकारी के रूप में राजेश साहू, उप पुलिस अधीक्षक की नियुक्ति की गई है। वहीं, नाकाबंदी और गश्त व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए नीतिश आर. नायर, रक्षित निरीक्षक एवं विपुल आनंद जांगड़े, रक्षित निरीक्षक को गश्त व नाकाबंदी प्वाइंट का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इस अभियान में जिले के विभिन्न थानों से कुल 105 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो रात्रि गश्त एवं नाकाबंदी में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। इसके अतिरिक्त 35 लिंक कर्मचारी तैनात किए गए हैं, ताकि किसी आकस्मिक स्थिति में उनकी सेवाएं ली जा सकें। साथ ही, 26 कर्मचारियों को रिजर्व में रखा गया है, जो आवश्यकता पड़ने पर तुरंत ड्यूटी पर भेजे जा सकेंगे। प्रत्येक गश्त व नाकाबंदी प्वाइंट पर तैनात अधिकारियों को यह निर्देशित किया गया है कि वे संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की गहन तलाशी लें, आवागमन पर सतत निगरानी रखें तथा आवश्यकतानुसार पूछताछ करें। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे ने समस्त थाना प्रभारियों एवं ड्यूटी में लगे अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे रात्रिकालीन गश्त एवं नाकाबंदी के दौरान पूर्ण सजगता, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि रात्रि में गश्त व नाकाबंदी केवल औपचारिकता न होकर अपराध नियंत्रण की एक प्रभावी रणनीति है, जिसका उद्देश्य आमजन में सुरक्षा की भावना का संचार करना है। पुलिस की इस सक्रियता से निश्चित ही असामाजिक तत्वों में भय का वातावरण बनेगा और अपराधों में कमी आएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता से भी अपील की गई है कि यदि वे किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि को देखें तो तत्काल पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन कृतसंकल्पित है और आमजन की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करता रहेगा।
0 टिप्पणियाँ