Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रेरणा कार्यक्रम मे कु. अमीसा बनी कोरिया की प्रेरणा जिला शिक्षा अधिकारी कर रहा महत्वपूर्ण योगदान




कोरिया। कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी व जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता के मार्गदर्शन में लगातार शिक्षा व्यवस्था सुदृण होती जा रही है, जिले का शिक्षा का स्तर बेहतर होता जा रहा है इस वर्ष दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट भी अच्छा रहा कोरिया जिला दूसरे व्यक्ति से स्थान पर रहा कहीं ना कहीं इसमें जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता का बड़ा योगदान है वहीं अब एस्पेरिमेण्टल प्रोग्राम आफ द मिनिस्ट्री आफ एजुकेशन अंतर्गत होने वाली राज्य स्तरिय प्रेरणा प्रोग्राम में भी कोरिया जिले का नाम रोशन हुआ मिली जानकारी के अनुसार एस्पेरिमेण्टल प्रोग्राम आफ द मिनिस्ट्री आफ एजुकेशन के अंतर्गत प्रेरणा प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। यह कार्यक्रम देश के सभी राज्यों मे आयोजित की गई थी। कोरिया जिले का सुप्रशिद्ध विद्यालय बी.आर. सरस्वती खरवत की छात्रा कुमारी अमीशा जो कि कक्षा 11 वी की छात्रा है ने जिले मे प्रथाम स्थान प्राप्त कर कोरिया जिले का नाम शिखर पर पहूंचाया है। कोरिया जिले से केवल दो छात्र चुने गये है जिसमे से एक कुमारी अमीशा व दुसरे स्थान पर कक्षा दसवीं का छात्र अभय प्रखर पाण्डेय विद्यालय स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी स्कूल सोनहत  बैकुण्ठपुर का है। प्रेरणा कार्यक्रम मे चयनित सभी छात्रों को 17 अगस्त 2025 से 23 अगस्त 2025 तक के प्रयोगात्मक अध्ययन भ्रमण कार्य मे गुजरात भ्रमण कराया जाएगा। बी. आर. सरस्वती के डायरेक्टर अजय सिंह ने कु. अमीशा के प्रदर्शन की सराहना कलते हुए पुस्पगुच्छ एवं पुष्पमाला से बिटिया को अपना आशिर्वाद प्रदान किया। विद्यालय परिवार की ओर से उसे शुभासीष प्रदान किया एवं उज्जवल भविष्य की शुभ कामना दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ