जांजगीर। चांपा जिले के पुटपुरा गांव में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने गुरुवार दोपहर एक पटवारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी पटवारी का नाम बाल मुकुंद राठौर है, जो पुटपुरा और धाराशिव गांवों का राजस्व प्रभारी है। एसीबी को यह शिकायत सत्येंद्र कुमार राठौर नामक व्यक्ति ने की थी, जो जांजगीर की पुरानी बस्ती के निवासी हैं। सत्येंद्र के मुताबिक, उनकी पुश्तैनी जमीन जो कि लगभग 4 एकड़ से अधिक है - पुटपुरा गांव में स्थित है। वे पिछले डेढ़ साल से इस भूमि के खाता दुरुस्तीकरण के लिए लगातार प्रयासरत थे, लेकिन पटवारी बाल मुकुंद राठौर उन्हें टालता रहा और आखिरकार 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर दी। रिश्वत मांगने से त्रस्त होकर सत्येंद्र ने एसीबी बिलासपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की जांच के बाद एसीबी ने एक विशेष टीम गठित कर जाल बिछाया। योजना के अनुसार, गुरुवार दोपहर सत्येंद्र राठौर ने पटवारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत दी। जैसे ही पटवारी ने पैसे स्वीकार किए, एसीबी की टीम ने दबिश दी और केमिकल लगे नोटों के साथ उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
एसीबी थाना प्रभारी योगेश राठौर ने बताया कि,
"शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद हमारी टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की। आरोपी पटवारी से घूस की रकम बरामद की गई है और उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। आगे की जांच जारी है।"
इस कार्रवाई के बाद राजस्व विभाग और स्थानीय प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। यह मामला दर्शाता है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अगर आम नागरिक सतर्क रहें और सटीक कदम उठाएं, तो तंत्र को जवाबदेह बनाया जा सकता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस कार्रवाई का असर अन्य रिश्वतखोर अधिकारियों पर कितना पड़ता है।
0 टिप्पणियाँ