Ticker

6/recent/ticker-posts

10 हजार के कर्ज ने छीनी भाई की जान: छोटे भाई ने जलती लकड़ी से बड़े भाई की हत्या



अम्बिकापुर। सरगुजा के दरिमा थाना क्षेत्र के पाकजाम गांव में 10 हजार रुपये के कर्ज ने भाईचारे को खून से रंग दिया। छोटे भाई ने कर्ज के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में गुस्से में आकर अपने बड़े भाई नईहर साय पर चूल्हे की जलती लकड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। खून से लथपथ नईहर को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या के बाद आरोपी छोटा भाई फरार है, और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।बताया जाता है कि नईहर साय ने खेती के लिए बैंक से 10 हजार रुपये का कर्ज लिया था। छोटा भाई इस कर्ज के बंटवारे को लेकर लंबे समय से नाराज था और आए दिन विवाद करता था। मंगलवार को दोनों भाइयों के बीच फिर तीखी बहस हुई, जो मारपीट तक पहुंच गई। गुस्से में छोटे भाई ने चूल्हे से जलती लकड़ी उठाई और नईहर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए। गंभीर चोटों से नईहर बेहोश हो गया। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी सांसें थम चुकी थीं।पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल की पुलिस चौकी में जीरो पर मामला दर्ज कर उसे दरिमा थाना भेजा जाएगा। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। वहीं मामले का आरोपी फरार बताया जा रहा है बहरहाल इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ