कोरिया। शनिवार को पटना थाना परिसर में गंभीर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु आम लोगों को जागरूक करने हेतु बृहद स्तर पर निशुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरिया रवि कुमार कुर्रे (भा.पु.से.) उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, उप पुलिस अधीक्षक, नगर पंचायत अध्यक्ष गायत्री सिंह, उपाध्यक्ष अन्य गणमान्य नागरिक मिडिया बंधु एवं 300 के लगभग पटना निवासी आम नागरिक उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन में पुलिस अधीक्षक कोरिया ने बताया कि वाहन चलाते समय हेलमेंट पहनना बहुत ही अनिवार्य है ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएं में मौंत हेलमेंट नही पहनने के कारण होता है इसकी रोकथाम हेतु जागरूकता ही सबसे अच्छा बचाव है इसके अलावा सायबर काईम, जागरूकता, नशा मुक्ति, बाल विवाह रोकथाम के संबंध में भी पुलिस अधीक्षक द्वारा जागरूक किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल द्वारा बताया गया कि न केवल स्वयं हेलमेट पहनना है बल्कि अपने सगे संबंधियों एवं परिचित के लोगों को भी हेलमेट पहनने हेतु प्रेरित करना है कार्यक्रम के अंत में समस्त नागरिकों जिन्हे हेलमेट वितरित किया गया उनके द्वारा हेलमेंट पहनकर जागरूकता रैली आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम के आयोजन से कोरिया जिला में वाहन दुर्घटना से होने वाले मौंतो की संख्या में कमी होने की संभावना है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में थाना प्रभारी पटना बस विनोद पासवान का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। साथ ही थाना पटना के उपनिरी अब्दुल मुनाफ, उनि निलमणी कुजूर, सउनि शैलेन्द्र त्रिपाठी, सउनि पोर्लीकार्प टोप्पो, प्रधान आरक्षक बृजेश सिंह, अमर लाल टोप्पो, अमित त्रिपाठी, आरक्षक रामायण सिंह, संदीप कुमार साय, ओमप्रकाश सिंह, अमल कुजूर, सुरेश एक्का, प्रदीप साहू तथा यातायात से सउनि धनंजय सिंह, आरक्षक राकेश मिश्रा, एन.सी.ओ. महेश मिश्रा एवं समस्त स्टाफ यातायात कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ