कोरिया। शहर में इनदिनो धड़ल्ले से नामी कालोनी मे चल रहा जुआ का खेल जुआ खेलने के लिए कोई न कोई बहाना चाहिए होता है लक्ष्मी पूजा आते ही जुआ के शौकीन लोग लक्ष्मी की मेहरबानी समझकर जुआ के खेल में अपनी किस्मत आजमाते हैं और जुआ में लाखों रुपये दाव पर लगाना प्रारंभ कर देते है। लेकिन कोरिया जिला मुख्यालय मे बावनपरियों के खेल को लोग रोज खेलते है जगह बदल बदल कर, वर्तमान मे शहर के नामी कालोनी मे प्रतिदिन सुबह शाम व देर रात तक बावनपरियो के आशिक जुंआ खेल रहे है हां सबको पता है कि शहर में कहां कहां जुआ का खेल हो रहा है। कितनों के घर बरबाद हो रहे है परंतु पुलिस इस बात से जान कर भी अंजान है। यह अवैध खेल शहर मे एक नामी कालोनी मे चल रहा है जो कालोनी बाजार के पास ही स्थित है मतलब शहर के बीचों बीच यहां खेल बेरोकटोक संचालित हो रहा है। कई बड़े-बड़े ओहदे वाले लोग कमीशन पर धड़ल्ले से जुआ का खेल करवाने के काम में लगे हैं। सप्ताह भर में जुआ के खेल में कोई लाखपति बन रहा है तो कोई खाकपति। जुआ और अवैध कारोबार का मुख्य ठिकाना बने जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में जुआ का संचालक की भी सक्रियता बढ़ी है। इसके अलावा शहर के विभिन्न चौक-चौराहे और सुरक्षित ठिकाने पर अभी जुआ का खेल संचालित हो रहा है। जुआ खेलने वाले से लेकर खेल करवाने वाले तक अपनी-अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। बावनपरियों के संचालकों की इतनी तगडी पुलिस से तालमेल है की यदि उच्च अधिकारियों के द्वारा कहा जाता है कि जुआ में रेड करने जाना है तो जुआ संचालकों को पहले से ही आगाह कर दिया जाता है और पुलिस के पहुंचने से पहले वह जगह खाली हो जाती है कोरिया पुलिस के अधिकारी भी इस बात से त्रस्त हो गए हैं कि किस प्रकार से यहां पुलिस विभाग के लोगों की सेटिंग अवैध कारोबारी से है, अपना काम छोड कर अवैध कारोबारियों को संरक्षण दे रहे है।
0 टिप्पणियाँ