कोरिया। जिला मुख्यालय के छिन्ददांड स्थित जिला न्यायालय बैकुण्ठपुर मे राष्ट्रीय लोक आदालत का आयोजन 10 मई को किया गया, इस आयोजन मे आमजनों ने बढछढ कर हिस्सा लिए। जिला एवं सत्र न्यायालय के प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट न्यायाधीश मोहम्मद रिजवान खान के अध्यक्षता में सन 2025 का दूसरा नेशनल लोक अदालत का आयोजन 10 मई 2025 को किया गया। मुख्य न्यायधीश के नेतृत्व में शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायालय में जिले के विभिन्न बैक प्रतिनिधि, विभिन्न इंश्योरेंस कंपनी, जिले के बिजली विभाग, नगर पालिका, टेलीकॉम विभाग के संबधित अधिकारी उपस्थिति रहे। संबंधितों से जुडे ममाले को लेकर अलग अलग खंडपीठ में दोनों पक्षकार उपस्थित हुए मुख्य न्यायाधीश की उपस्थिति में दोनों पक्षकारों के बीच आपसी सहमति से कई मामलों को सुलझाया गया।
जिला एवं सत्र न्यायालय बैकुण्ठपुर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत सिविल न्यायालय व राजस्व न्यायालय कुल मिलाकर 45 खंडपीठ में मामले की सुनवाई हुई। जिसमें सिविल न्यायालय के 17 खंडपीठ और राजस्व न्यायालय के 28 खंडपीठ में सुनवाई के तहत सिविल न्यायालय के 2195 मामलों और राजस्व के 1329 मामले की सुनवाई हुई। जिला सत्र न्यायाधीश मोहम्मद रिजवान खान ने कहा कि सबसे खूबसूरत बात यह है कि दोनों पक्षों की रजामंदी से ममाला का निपटारा किया जाता है इसमें ना किसी की जीत होती है ना हार दोनो पक्ष आपस मे समझौता कर खुश रहते है।
0 टिप्पणियाँ