कोरिया। स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के कर कमलों से कोरिया जिले को टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में प्रदेश स्तर पर 4 अलग अलग श्रेणी(राज्य टीबी स्कोर में उत्कृष्ठ प्रदर्शन,100 दिवसीय निश्चय निरामय अभियान में उत्कृष्ठ प्रदर्शन, टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में उत्कृष्ठ प्रदर्शन, सर्वश्रेष्ठ टीबी यूनिट हेतु) में उत्कृष्ठ कार्यों हेतु एवं NQAS में उत्कृष्ठ प्रदर्शन हेतु कोरिया जिले को प्रमाणपत्र एवं स्मृतिचिन्ह (मोमेंटो)के साथ ,सचिव स्वास्थ्य अमित कटारिया आयुक्त, संचालक स्वास्थ्यसेवाएं डॉ प्रियंका शुक्ला ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रशांत सिंह, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ आयुष जायसवाल, डीपीएम अशरफ अंसारी के साथ टीम कोरिया को सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रशांत सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों का संचालन कलेक्टर कोरिया चंदन त्रिपाठी के निगरानी व मार्गदर्शन में संचालित हैं। उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के समस्त जिले के अधिकारी के साथ कोरिया जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रशांत सिंह, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ आयुष जायसवाल, जिला क्षय अधिकारी डॉ ए.के. सिंह, डीपीएम अशरफ अंसारी, अस्पताल सलाहकार प्रियंका कुरील, जिला समन्वयक शिशिर जायसवाल, पीएमडीटी समन्वयक संतोष सिंह, जिला पीपीएम समन्वयक राजेश विश्वकर्मा, STLS राजेश सिंह, डिप्टी एमआईओ सरोजनी राय, आरएमए श्वेता तिवारी, RMA /BPM प्रकाश जाधव, STS कृष्ण चंद्र, CHO मोदेस्ता एक्का व रफीक सिद्दकी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ