Ticker

6/recent/ticker-posts

लगातार पटना पुलिस की कार्यवाही नशीली दवा विक्रेताओं के खिलाफ फिर तीन चढ़े पुलिस के हत्थे



कोरिया। नशीली और मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही के सिलसिले में कोरिया पुलिस को एक और बड़ी कामयामी हासिल हुई है, कोरिया जिले के अंतर्गत आने वाले पटना थाना क्षेत्र से पटना पुलिस को नशीली दवाओं सहित 3 नग मोटर साइकल समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग उत्तर प्रदेश से तस्करी कर नशीली प्रतिबंधित दवाइयों को कोरिया ला कर बेचने का कार्य करते है इस जानकारी को गंभीरता से लेते हुए पटना पुलिस ने नजर बना कर रखी हुई थी कल 27 अप्रैल को मुरमा ग्राम से  पुलिस ने राजेश कुमार गुप्ता, विजय कुमार और शकील खान को 960 नग स्पासमो प्रैक्शीवन प्लश केप्सूल और तीन मोटरसाइकिलों के साथ पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से लगभग 24 हजार रुपये मूल्य की नशीली दवाएं बरामद हुई हैं। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ