Ticker

6/recent/ticker-posts

सलबा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में टोकन नहीं कटने से किसान परेशान कलेक्टर से की शिकायत


कोरिया। जिले के अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सलबा से जुड़े पंजीकृत किसान इन दिनों गंभीर परेशानी का सामना कर रहे हैं। किसानों का आरोप है कि धान विक्रय के लिए विधिवत पंजीयन होने के बावजूद समिति द्वारा धान बिक्री का टोकन जारी नहीं किया जा रहा है। टोकन नहीं मिलने के कारण किसान समर्थन मूल्य पर अपना उपज धान बेचने से वंचित हैं, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि धान खरीदी सीजन अपने अंतिम चरण में है, लेकिन अब तक उन्हें टोकन नहीं मिला। कई किसानों ने समिति के चक्कर लगाए, परंतु हर बार सिर्फ आश्वासन ही दिया गया। किसानों का आरोप है कि समिति प्रबंधन की लापरवाही और उदासीन रवैये के चलते उनकी मेहनत की कमाई अटक गई है। स्थिति तब और गंभीर हो जाती है जब अधिकांश किसानों ने खेती के लिए केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) के तहत ऋण लिया हुआ है। धान बिक्री नहीं हो पाने के कारण वे समय पर ऋण की अदायगी नहीं कर पा रहे हैं। इससे न सिर्फ ब्याज का बोझ बढ़ रहा है, बल्कि किसानों को डिफॉल्टर घोषित किए जाने का भी डर सता रहा है। किसानों का कहना है कि यदि जल्द ही टोकन जारी नहीं किया गया तो वे मजबूर होकर आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। उन्होंने जिला प्रशासन और संबंधित विभाग से मांग की है कि मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर समिति को निर्देश दिए जाएं, ताकि सभी पंजीकृत किसानों का टोकन काटकर धान खरीदी सुनिश्चित की जा सके। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि सरकार एक ओर किसानों की आय बढ़ाने की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर जमीनी स्तर पर व्यवस्थाओं की खामियां किसानों की कमर तोड़ रही हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन किसानों की इस समस्या को कितनी गंभीरता से लेता है और उन्हें कब राहत मिलती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ