Ticker

6/recent/ticker-posts

जुर बंजा (सुरजपुर) से खबर – ग्रामीणों में आक्रोश, नशे में धुत व्यक्ति का वीडियो वायरल

 


सुरजपुर। जिले के जुर बंजा गांव में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति द्वारा सड़क पर चलने वाले राहगीरों से गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम उक्त व्यक्ति ने नशे की हालत में गांव के मुख्य मार्ग पर लोगों को रोक-रोककर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उपस्थित ग्रामीणों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में अवैध रूप से कच्ची शराब की बिक्री लगातार बढ़ रही है, जिसके कारण इस तरह की घटनाएं आम हो चली हैं। उन्होंने बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद संबंधित विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे शराब बेचने वालों के हौसले बुलंद हैं। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे शराबियों और अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। उन्होंने यह भी कहा कि नशे में धुत व्यक्ति द्वारा सड़क पर अभद्र व्यवहार करने से महिलाएं और बच्चे भयभीत हो गए थे। सूत्रों के अनुसार, पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन शीघ्र ही दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करेगा और गांव में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ