Ticker

6/recent/ticker-posts

दीपावली की तैयारियों से गुलजार हुआ बैकुंठपुर बाजार, साज-सज्जा के सामानों की दुकानों पर उमड़ी भीड़

 


बैकुंठपुर। रोशनी के पर्व दीपावली को लेकर बैकुंठपुर शहर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। शहर के मुख्य बाजारों में रौनक लौट आई है और दुकानों पर खरीदारों की भीड़ बढ़ने लगी है। दीपावली पर्व के मद्देनजर लोगों ने घरों की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई और सजावट का काम तेज कर दिया है। वहीं बाजार में सजावट के सामानों, दीयों, झालरों, रंगोली और उपहारों की दुकानों पर ग्राहकों का तांता लगा हुआ है।

घड़ी चौक, गांधी चौक, पुरानी बस्ती, बस स्टैंड रोड सहित शहर के प्रमुख बाजारों में दीपावली से जुड़ी वस्तुओं की दुकानें सज चुकी हैं। हर ओर रोशनी और रंगों का माहौल दिखाई दे रहा है। दुकानदारों ने भी अपने स्टॉल को आकर्षक ढंग से सजाया है ताकि ग्राहक अधिक से अधिक आकर्षित हों।

घड़ी चौक में साज-सज्जा की दुकान संचालक अनुराग दुबे ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी उन्होंने दीपावली के अवसर पर विशेष दुकान लगाई है। उन्होंने कहा कि इस बार बाजार में सजावट के नए डिजाइनों और किफायती दरों पर सामान उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे ग्राहकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। ग्राहक भी खुशी-खुशी दीपावली की तैयारी में जुटे हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी खरीदारी का आनंद ले रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि दीपावली खुशियों का त्योहार है और हर साल की तरह इस साल भी पूरा शहर दीपमय माहौल में डूब जाएगा। दीपावली नजदीक आते ही बैकुंठपुर का बाजार पूरी तरह रोशनियों से जगमगा उठा है, जिससे पूरे शहर में उत्सव का उल्लास और उमंग का माहौल बन गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ