Ticker

6/recent/ticker-posts

नशे में चूर बेटे ने मां को दिखाई गड़ासा, जान से मारने की दी धमकी — पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


सूरजपुर। जिले के बसदेई पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रगदा में शराब के नशे में चूर एक बेटे ने अपनी ही मां और परिवार को गड़ासा दिखाकर जान से मारने की धमकी दे डाली। मां की शिकायत पर बसदेई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम रगदा निवासी भगवती यादव ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा कामेश्वर यादव आए दिन शराब पीकर घर में झगड़ा करता है और उत्पात मचाता रहता है। 9 सितंबर की सुबह लगभग 9:30 बजे वह नशे की हालत में गड़ासा लहराते हुए सड़क पर आया और जोर-जोर से चिल्लाते हुए कहा, “पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा।” डरी-सहमी मां ने साहस दिखाते हुए किसी तरह गड़ासा छीना और बसदेई चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में आरोप सही पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल और उनकी टीम ने आरोपी कामेश्वर यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। ग्रामीणों ने पुलिस की तत्पर कार्रवाई की सराहना की और कहा कि इस तरह की घटनाओं पर सख्त कदम उठाए जाना जरूरी है ताकि समाज में भय का माहौल समाप्त हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ