कोरिया। नगर के महुआपारा क्षेत्र में मुख्यमंत्री गौरव पथ मद से बन रही सड़क का शनिवार को स्थानीय विधायक एवं पूर्व श्रम मंत्री भईया लाल राजवाड़े ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और उपयोग की जा रही सामग्री की जांच की तथा उपस्थित इंजीनियर और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या घटिया सामग्री का प्रयोग न किया जाए।
विधायक राजवाड़े ने कहा कि गौरव पथ मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य आम जनता को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध कराना है। ऐसे में सड़क निर्माण पूरी मजबूती और गुणवत्ता के साथ होना चाहिए ताकि यह वर्षों तक टिकाऊ रहे। उन्होंने इंजीनियरों को चेतावनी दी कि यदि कार्य में किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो उसके लिए संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदार जिम्मेदार होंगे।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति की भी जानकारी ली और समय सीमा के भीतर सड़क निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सरकार की प्राथमिकता है तथा जनता को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलना चाहिए। इस दौरान विभागीय इंजीनियर, ठेकेदार प्रतिनिधि एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।




0 टिप्पणियाँ