कोरिया। दीपावली पर्व को लेकर शहर में रौनक दिखाई देने लगी है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महलपारा स्थित महुवारी मैदान में पटाखा दुकानों का बाजार सजने जा रहा है। प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद पटाखा व्यवसायियों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मैदान में दुकानों की कतारें सजाई जा रही हैं और दुकानदारों ने अपने-अपने स्टॉल का साज-सज्जा कार्य भी प्रारंभ कर दिया है।
पटाखा दुकान संचालक विपुल शुक्ला ने बताया कि दीपावली पर्व के मद्देनजर ग्राहकों की भीड़ कल सुबह से ही देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए आकर्षक और सुरक्षित पटाखों की व्यवस्था की गई है। वहीं, पटाखा व्यवसायी रजनीश गुप्ता ने बताया कि पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी महुवारी मैदान में ही दुकानों का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष पटाखों के दामों में थोड़ी कमी आई है, जिससे ग्राहकों को राहत मिलेगी।
व्यवसायियों का कहना है कि प्रशासन द्वारा सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए सभी दुकानों में अग्निशमन यंत्र, पानी की बाल्टी और रेत के बोरे उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। वहीं, स्थानीय लोगों में भी दीपावली की खरीदारी को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। दीपावली पर्व की नजदीकी के साथ ही बाजारों में सजावट का माहौल बन गया है और लोग पटाखों, मिठाइयों और सजावट की वस्तुओं की खरीदारी में जुट गए हैं। महुवारी मैदान में लगने वाला यह पारंपरिक पटाखा बाजार हर वर्ष की तरह इस बार भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेगा।



0 टिप्पणियाँ