सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई
कोरिया। शहर में सड़क किनारे दुकानें बढ़ाकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ शुक्रवार को नगर पालिका प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। यह अभियान एसडीएम उमेश पटेल के निर्देश पर चलाया गया, जिसमें नायब तहसीलदार बैकुंठपुर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी संजय दुबे, इंजीनियर अनामिका एक्का तथा नगरपालिका की टीम मौजूद रही।
प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कई दुकानदार अपनी दुकान की सीमा बढ़ाकर सड़क पर सामान रख लेते हैं, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी होती है। इस पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम उमेश पटेल ने नगर पालिका और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को अभियान चलाने के निर्देश दिए।
कार्रवाई के दौरान टीम ने शहर के मुख्य मार्गों, बाजार चौक और घड़ी चौक क्षेत्र में अतिक्रमण की जांच की। जिन दुकानदारों ने दुकान की सीमा से बाहर अतिक्रमण किया था, उन पर चालानी कार्रवाई करते हुए सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में यदि दोबारा अतिक्रमण पाया गया तो कठोर कदम उठाए जाएंगे।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी संजय दुबे ने बताया कि शहर की सुंदरता और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को केवल अपनी निर्धारित दुकान सीमा के भीतर ही व्यापार करने की अनुमति है। यदि कोई सड़क या सार्वजनिक स्थल पर कब्जा करता है, तो यह न केवल नियमों का उल्लंघन है बल्कि जनता की असुविधा का कारण भी बनता है। इंजीनियर अनामिका एक्का ने भी मौके पर दुकानदारों को समझाइश दी कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाएं और प्रशासन के कार्य में सहयोग करें। प्रशासन की इस कार्रवाई से आम नागरिकों ने राहत महसूस की और शहर में स्वच्छता तथा यातायात व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई।




0 टिप्पणियाँ