Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्लोबल हैंडवाशिंग डे पर राजवाड़े इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में हुआ जागरूकता कार्यक्रम

 


बैकुंठपुर। राजवाड़े इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में ग्लोबल हैंडवाशिंग डे बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बीएससी नर्सिंग द्वितीय सेमेस्टर की छात्राओं ने हाथ धोने के महत्व पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता फैलाई।


कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वच्छता की आदतों के प्रति जागरूक करना और संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु सही तरीके से हाथ धोने की जानकारी देना था। इस अवसर पर छात्राओं ने पोस्टर प्रस्तुति, नृत्य और डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से सही हैंडवॉश की तकनीक प्रदर्शित की। छात्राओं ने “स्वच्छ हाथ, स्वस्थ जीवन” का संदेश देते हुए सभी को नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि हाथ धोना एक सरल किंतु अत्यंत प्रभावी उपाय है, जो अनेक बीमारियों से हमारी रक्षा करता है। कार्यक्रम के समापन पर शिक्षकों ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और सभी को स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संकल्प दिलाया। यह आयोजन न केवल जागरूकता का प्रतीक बना, बल्कि स्वच्छता और जनस्वास्थ्य के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। इस अवसर ने विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी और स्वास्थ्य के प्रति समर्पण की भावना को और प्रबल किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ