सुरजपुर/कोरिया। जिले में इन दिनों ‘बावनपरियों’ नामक जुए का खेल तेजी से फैल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर क्षेत्र के घने जंगलों में बुधवार की रात एक बड़ा जुआ सत्र आयोजित किया गया, जिसमें आसपास के जिलों और राज्यों से सैकड़ों लोग पहुंचे। बताया जा रहा है कि सुत्रों की माने तो इस अवैध जुआ महफिल के संचालन में शमशेर नामक व्यक्ति की बड़ी भूमिका है, जबकि सिंगरौली से आए राजकुमार और बबलू भी इस पूरे खेल में सक्रिय रूप से शामिल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक ये सभी आरोपी लोग मिलकर ‘बावनपरियों’ का बुक लगाकर जुआ खेलने वालों से मोटी रकम वसूलते हैं। यह खेल पहले शहरों और कस्बों में खुलेआम खेला जाता था, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद अब यह गतिविधि जंगलों और सुनसान इलाकों में शिफ्ट हो गई है। बताया जाता है कि कोरिया, सुरजपुर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और अंबिकापुर से भी खिलाड़ी बड़ी संख्या में यहां पहुंचते हैं।
सूत्रों ने खुलासा किया है कि खेल के दौरान लाखों रुपए का लेनदेन होता है और हार-जीत को लेकर कई बार विवाद भी खड़े होते हैं। खास बात यह है कि इतनी बड़ी गतिविधि होने के बावजूद पुलिस से किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली जाती। स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते दिनों एक स्थानीय समाचार पत्र और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस अवैध जुए की खबर प्रकाशित होने के बाद इसका असर सुरजपुर शहर में देखा गया, जहां कई स्थानों पर चल रहे जुआ अड्डे बंद हो गए। फिर भी सवाल यह है कि लगातार ऐसे आयोजनों की जानकारी मिलने के बावजूद पुलिस द्वारा मुख्य संचालक शमशेर और उसके साथियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस अगर इच्छाशक्ति दिखाए तो ऐसे अवैध जुए के अड्डों को खत्म किया जा सकता है। स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि उदयपुर क्षेत्र सहित जिले के जंगल इलाकों में सघन जांच अभियान चलाकर जुए की इन गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाई जाए। साथ ही शमशेर, राजकुमार और बबलू जैसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह के अवैध जुए के आयोजन दोबारा न हो सकें।



0 टिप्पणियाँ