Ticker

6/recent/ticker-posts

प्राथमिक शाला कोटकताल में बच्चों ने उल्लासपूर्वक मनाई दीपावली

 


कोरिया। ग्राम कोटकताल स्थित प्राथमिक शाला में सोमवार को दीपावली का पर्व बच्चों के साथ बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय प्रांगण दीपों की रोशनी और बच्चों की खिलखिलाहट से जगमगा उठा। शिक्षकों के मार्गदर्शन में नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने रंगोली बनाई, दीप जलाए और पटाखे फोड़कर दीपावली का आनंद लिया।


कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानपाठक व सहायक शिक्षक के द्वारा दीप प्रज्वलन और माँ सरस्वती की आराधना के साथ की गई। इसके पश्चात बच्चों ने अपने हाथों से मिट्टी के दीप सजाए और रंग-बिरंगी रंगोली बनाकर विद्यालय परिसर को आकर्षक रूप दिया। दीपों की कतारों और रंगोली की सजावट से विद्यालय का हर कोना रोशनी से नहाया हुआ नजर आ रहा था।


शिक्षकों ने बच्चों को दीपावली पर्व के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने समझाया कि दीपावली केवल खुशियाँ मनाने का त्योहार नहीं, बल्कि यह अंधकार पर प्रकाश और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। बच्चों को यह भी समझाया गया कि पटाखे फोड़ते समय सावधानी बरतें और पर्यावरण की रक्षा के लिए कम प्रदूषण वाले पटाखों का प्रयोग करें।


कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों ने गीत, कविता और छोटे-छोटे नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से दीपावली का संदेश दिया। सभी बच्चों में एक-दूसरे को मिठाइयाँ खिलाने और शुभकामनाएँ देने की होड़ लगी रही। प्रधानपाठक एवं शिक्षक ने बच्चों को सुरक्षित और स्वच्छ दीपावली मनाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि “दीपावली का असली आनंद तब है जब हम सब मिलजुलकर एक-दूसरे के साथ खुशियाँ बाँटें और समाज में प्रेम व सद्भाव का प्रकाश फैलाएँ।” विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित यह दीपावली उत्सव बच्चों के लिए यादगार क्षण साबित हुआ। दीपों की रोशनी और मासूम मुस्कानों ने पूरे परिसर को आनंदमय बना दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसके बाद सभी बच्चों को मिठाई वितरित की गई। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ तथा अभिभावकगण उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में बच्चों की उत्सुकता और खुशी देखते ही बनती थी। वास्तव में प्राथमिक शाला कोटकताल में मनाई गई यह दीपावली बच्चों के जीवन में प्रकाश और आनंद की नई किरण बनकर आई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ