कोरिया। जिले के पटना थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़का पारा स्थित रामसागर तालाब में रविवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने तालाब के पानी में एक युवक का शव तैरता हुआ देखा। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। तत्काल ग्रामीणों ने इसकी सूचना पटना थाना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पटना थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया तथा आसपास मौजूद लोगों से मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पटना भेज दिया है।
घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ रही। लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं। कुछ लोगों का कहना है कि युवक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, जबकि कुछ लोगों का मानना है कि संभवतः युवक की डूबने से मौत हुई होगी। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। पटना थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचित करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही आस-पास के थानों में भी जानकारी भेजी गई है ताकि युवक की पहचान शीघ्र हो सके। फिलहाल पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी हुई है।



0 टिप्पणियाँ