निविदा स्वीकृत, निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा
कोरिया। जिले के बैकुण्ठपुर से बिलासपुर मार्ग पर स्थित धनुहर नाला में उच्चस्तरीय पुल एवं पहुँच मार्ग का निर्माण शीघ्र शुरू होगा। इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण विभाग ने 603.96 लाख रुपये की अनुमानित लागत पर निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर ली है। मेसर्स एग्रीको स्टील इंजीनियरिंग वर्क्स, बिश्रामपुर द्वारा प्रस्तुत 5.02 करोड़ रुपये की न्यूनतम एकमुश्त निविदा राशि (लगभग 16.76% कम दर पर) को शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। लोक निर्माण विभाग, मंत्रालय, नवा रायपुर की ओर से जारी आदेश में यह जानकारी दी गई है।शासन ने इस स्वीकृति के साथ स्पष्ट निर्देश भी जारी किए हैं कि ठेकेदार से अनुबंध के पूर्व एडिशनल परफॉर्मेंस सिक्योरिटी की बैंक गारंटी प्राप्त की जाए, जो संपूर्ण कार्यकाल तक प्रभावशील रहे। कार्य का निष्पादन विभागीय मापदंडों के अनुरूप कराया जाए एवं गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। कार्य किसी अन्य को सबलेट नहीं किया जाएगा और न ही किसी पावर ऑफ एटॉर्नी को मान्यता दी जाएगी। सभी आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर पूर्ण औपचारिकताओं के पश्चात अनुबंध किया जाए।निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण किया जाना सुनिश्चित हो। इस उच्चस्तरीय पुल निर्माण के पूरे होने से न केवल बैकुण्ठपुर- बिलासपुर मार्ग पर यातायात सुगम होगा, बल्कि बरसात के समय होने वाली परेशानी से भी क्षेत्रवासियों को मुक्ति मिलेगी। पुल निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर संपर्क सुविधा भी प्राप्त होगी।
0 टिप्पणियाँ