Ticker

6/recent/ticker-posts

धान बेचने के बाद नहीं आया था पैसा, कलेक्टर से मिलकर उमेश व बृजेश ने पाई राहत



कोरिया। धान विक्रय के बाद भुगतान नहीं मिलने से परेशान तेंदुआ निवासी उमेश और बृजेश ने मंगलवार को कलेक्टर कोरिया से मुलाकात कर अपनी समस्या रखी। दोनों ने बताया कि उन्होंने नवम्बर माह में समर्थन मूल्य पर धान बेचा था, लेकिन कई महीनों बाद भी उनके खातों में भुगतान नहीं आया। कलेक्टर कोरिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित जांच और समाधान के निर्देश दिए। अधिकारियों की तत्परता से कार्रवाई हुई और कुछ ही समय में उमेश और बृजेश के खातों में भुगतान की राशि जमा कर दी गई।

ग्रामीणों ने कलेक्टर को धन्यवाद देते हुए कहा कि यदि शुरुआत में ही सभी किसानों की समस्याओं का इसी तरह त्वरित निराकरण हो, तो उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा। यह मामला दिखाता है कि प्रशासनिक सजगता से ग्रामीणों की बड़ी परेशानियों का भी समाधान संभव है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ