Ticker

6/recent/ticker-posts

पटना नगर पंचायत में नाली निर्माण के नाम पर मटेरियल चोरी, बारिश में कराया जा रहा कार्य, भ्रष्टाचार के आरोप तेज

 


कोरिया/पटना। नगर पंचायत पटना के गायत्री चौक के पास बन रहे नाली निर्माण कार्य में गुणवत्ता और पारदर्शिता को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माण कार्य में खुलेआम मटेरियल की चोरी की जा रही है। हैरानी की बात यह है कि नगर पंचायत अधिकारी और इंजीनियर को इसकी जानकारी दिए जाने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

भीषण बारिश के बीच जब जिले के अन्य सभी निर्माण कार्य बंद पड़े हैं, तब पटना नगर पंचायत में जारी नाली निर्माण कार्य अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है। सूत्रों की मानें तो नगर पंचायत अधिकारी और इंजीनियर को ठेकेदार से फिक्स 5 प्रतिशत कमीशन मिल रहा है, जिसके कारण वे कार्य में हो रही अनियमितताओं पर आंखें मूंदे हुए हैं।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि निर्माण कार्य मानक के अनुसार नहीं हो रहा है और ठेकेदार को पूरी छूट मिल चुकी है। ऐसा प्रतीत होता है मानो पटना नगर पंचायत में निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार करने का बाकायदा लाइसेंस मिल चुका हो।

जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत के गठन के बाद से ही निर्माण कार्यों और कार्यालय उपयोगी सामग्री की खरीदी में भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन आज तक किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के विरुद्ध कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है। क्षेत्रवासियों का यह भी कहना है कि जनप्रतिनिधियों और सत्तारूढ़ दल के पदाधिकारियों का दबाव होने के कारण अफसर चुप्पी साधे हुए हैं।

अब सवाल उठता है – क्या नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार पर कोई सख्त कदम उठाएगा प्रशासन? या फिर जनता यूं ही लुटती रहेगी?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ