Ticker

6/recent/ticker-posts

आदिवासी बालक छात्रावास स्कूलपारा में स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया



कोरिया। आदिवासी बालक छात्रावास, बैकुंठपुर परियोजना कॉलोनी में स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक दीपक पाटले सहित सभी छात्र देशभक्ति के रंग में सराबोर नजर आए।


कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, भाषण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिससे वातावरण देशभक्ति के जोश से गूंज उठा।


कार्यक्रम की खास बात यह रही कि छात्रावास परिसर को बच्चों ने स्वयं आकर्षक साज-सज्जा से सजाया था। रंग-बिरंगी झालरों, फूलों और तिरंगे झंडों से सजे परिसर की सुंदरता देखते ही बन रही थी, जो उपस्थित सभी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही।


अधीक्षक दीपक पाटले ने अपने संबोधन में बच्चों को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने और देश की सेवा में योगदान देने की प्रेरणा दी।


इस अवसर पर छात्रावास नायक रवि, मेस नायक संदीप सिंह, भृत्य विशाल, विनीति सिंह चंदेल, संतलाल एवं रमेश सिंह की भी उपस्थिति रही। साथ ही स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को केला सेव, बूंदी सेव का वितरण भी किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चों का उत्साह और जोश देखते ही बन रहा था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ